Latest News

मुंबई, मुंबई को अपराध मुक्त करने के लिए मुंबई पुलिस पूरे अलर्ट मोड में है। ऐसे में महानगर में गुंडागर्दी करनेवालों की अब खैर नहीं है। मुंबई के चेंबूर इलाके में गुंडे-बदमाश कुछ ज्यादा ही शैतानी करते और पनाह लेते रहे हैं। पुलिस ने अब इस एरिया की सफाई शुरू कर दी है। खबर के अनुसार पिछले ७ माह में इस इलाके से ५८ गुंडों को तड़ीपार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर पुलिस थाने के अंतर्गत अपराध करनेवाले चार गिरोहबाजों को परिमंडल-६ के पुलिस उपायुक्त के आदेश पर तड़ीपार करने का आदेश दिया गया है। तड़ीपार किए गए गिरोहबाजों पर आस- पास के इलाके में ३१ से अधिक मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि चेंबूर पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर ने इलाके में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए गिरोह बनाकर अपराध करनेवालों को तड़ीपार किया है। तड़ीपार किए गए इन गुंडों पर ३१ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। २०२१ में जनवरी से लेकर अब तक धारा ५५ के अंतर्गत ७ गिरोह के २५ लोगों को तड़ीपार किया गया, जबकि धारा ५६ व ५७ के तहत ३३ लोगों को तड़ीपार किया गया। तड़ीपार किए गए जिन ४२ लोगों ने कानून का पालन नहीं किया, उनके ऊपर धारा १४२ के तहत कठोर कार्रवाई की गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement