व्यापारी को लूटा, पुलिस नाईक सहित एक पत्रकार व अन्य दो समेत कुल ४ आरोपी गिरफ्तार
भायंदर, भायंदर-पूर्व के तालाब रोड पर रहनेवाले एक व्यापारी का अपहरण उसे लूटने के आरोप में नवघर पुलिस ने नई मुंबई पुलिस में कार्यरत एक पुलिस नाईक सहित एक पत्रकार व अन्य दो समेत कुल ४ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में शामिल अन्य पांच आरोपी फिलहाल फरार हैं।
नवघर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालाब रोड निवासी समीर पांडुरंग सकपाल का गत १४ जनवरी की रात करीब ८.३० बजे अपहरण कर लिया गया था। सकपाल को एक सुनसान जगह पर ले जाकर रिवॉल्वर दिखाकर एक अपहरणकर्ता ने कहा कि मैं क्राइम ब्रांच का पुलिस वाला हूं और तेरे एनकाउंटर का ऑर्डर निकला है। समझौता करना है तो १२ लाख रुपए दो। इसके बाद सकपाल की जेब में रखे ५० हजार रुपए निकाल लिए, साथ ही गले में पहनी हुई सोने की लॉकेट भी जबरदस्ती उतरवा ली। इसके बाद सकपाल को जान से मारने की धमकी देकर और पैसे की मांग की। बाद में सकपाल का मोबाइल जबरदस्ती छीनकर उसे सुनसान जगह पर छोड़कर सभी भाग गए। सकपाल की शिकायत पर पुलिस ने भादंवि की धारा ३६४ (अ),३८६, १७०, ३४ और आर्म्स एक्ट ३,२५ के तहत मामला दर्ज कर ४ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।