सब्जी विक्रेता को पीटने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
मुंबई, माटुंगा में सब्जी विक्रेता को पीटने के आरोप में तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सब्जी विक्रेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सब्जी विक्रेता अपनी दुकान पर है, इसी दौरान तीन लोग वहां आते हैं, जिसमें दो लोग दुकान के सामने खड़े होकर युवक से कुछ कह रहे हैं, जबकि तीसरा शख्स अलग हटकर फोन पर बात कर रहा है। इसी दौरान दोनों आरोपी दुकानदार से बहस करते हुए दुकान के अंदर पहुंचते हैं और युवक की पिटाई करने लगते हैं। सब्जी विक्रेता की पिटाई का लोग विरोध करते हैं, फिर भी आरोपी दुकानदार को डंडे से पिटाई करते हैं । वहीं, सब्जी विक्रेता बार-बार माफी मांगकर बचने की कोशिश करता है, लेकिन दोनों आरोपी मनभर उसकी पिटाई करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक आरोपी ने दुकान किराए पर ली थी और युवक उसके यहां काम करता था, लेकिन कुछ समय बाद युवक ने मालिक से बात कर खुद ही दुकान किराए पर लिया, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। यह वीडियो 22 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन का है। आप भी देखिए इस वीडियो में आरोपी किस तरह सब्जी विक्रेता की पिटाई कर रहे हैं।
सब्जी विक्रेता के साथ हुई घटना का किसी ने मोबाइल में वीडियो तैयार कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वहीं, दुकानदार ने भी आरोपियों के खिलाफ माटुंगा थाने में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।