चेंबर में गिरी गाय को दमकल विभाग ने २४ घंटे बाद निकाला बाहर
कल्याण, चेंबर में गिरी गाय को दमकल विभाग द्वारा सही-सलामत बाहर निकालने से दमकल विभाग की प्रशंसा पूरे शहर में की जा रही है। कल्याण (पश्चिम) सह्याद्रि नगर के रहनेवाले दशरथ टॉवरे नामक एक ग्रामीण की गाय एक दिन पहले गायब हो गई थी। बहुत ढूंढने के बाद आखिरकार दूसरे दिन पीछे चेंबर में वह गिरी हुई मिली। करीब शाम पांच बजे इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग के विनायक लोखंडे अपने सहकर्मियों का साथ घटना स्थल पर पहुंचकर गाय को चेंबर से निकालने में जुट गए। आखिरकार, ४५ मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद उस गाय को सही-सलामत चेंबर से बाहर निकालने में सफलता मिली। लोखंडे ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही है। २४ घंटे से अधिक समय तक चेंबर में गिरी गाय बारिश में भीगती रही, जिससे उसकी हालत काफी खराब हो गई थी। चेंबर में अचानक गिरने से गाय को चोट भी लगी है। फिलहाल, गाय की हालत स्थिर बनी हुई है।