Latest News

ठाणे, शिवसेना ने दिवा प्रभाग से डंपिंग ग्राउंड हटाने के लिए दिए गए अपने वचन की पूर्ति की है। दिवा डंपिंग ग्राउंड को हटाने का महासभा में लाया गया प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। विरोधी पक्ष द्वारा इसका विरोध किया गया, पर पूर्व उप महापौर एवं स्थानीय नगरसेवक रमाकांत मढ़वी तथा शिवसेना के अन्य नगरसेवकों के कड़े रुख को देखते हुए डंपिंग ग्राउंड को भंडारली परिसर में स्थानांतरित करने की सहमति प्रदान कर दी गई। प्रस्ताव के मंजूर हो जाने से डंपिंग ग्राउंड से परेशान दिवा वासियों में जबरदस्त खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है।
उल्लेखनीय है कि ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत प्रति दिन ८०० टन से ज्यादा कचरा निकलता है। इनमें से कुछ कचरों का वैज्ञानिक पद्धति से निपटान किया जाता है, बाकी को दिवा डंपिंग ग्राउंड में डंप कर दिया जाता है। डंपिंग ग्राउंड से निकलने वाली दुर्गंध तथा धुएं से आसपास के लोग न केवल बेहद परेशान हो रहे हैं बल्कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों के शिकार भी हो रहे हैं। इसे हटाने की मांग को लेकर कई बार शिवसेना नगरसेवक शैलेश पाटील के मार्गदर्शन में आंदोलन किया गया। मनपा अधिकारी हर बार हटाने का वादा करते रहे, पर अन्यत्र जगह न मिलने या मिलने पर स्थानीय लोगों का विरोध होने की वजह से मजबूरी में इस डंपिंग ग्राउंड को स्थानांतरित नहीं किया जा सका। लोकसभा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के मार्गदर्शन में दिवा शिवसेना के सभी ८ नगरसेवक डंपिंग ग्राउंड को हटाने का दबाव मनपा प्रशासन पर लगातर बनाए हुए थे। इसी दबाव के तहत मनपा क्षेत्र से बाहर भंडारली स्थित एक ४ हेक्टेयर का भूखंड भाड़े पर लेने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया।
जमीन मालिक किसानों की सहमति मिलने के बाद १० साल के लिए रेडी रेकनर की दर से उन्हें भाड़ा देने का प्रस्ताव महासभा में लाया गया। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाड़े को लेकर कुछ विरोध किया गया, पर शिवसेना नगरसेवकों द्वारा सख्त रुख अख्तियार करने के बाद उनका विरोध धरा का धरा रह गया। महासभा ने प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। सभी पार्टियों के गट नेताओं की बैठक में भाड़े पर चर्चा करने तथा उसे मंजूर करने पर सहमति बन गई है। प्रस्तावित भंडारली स्थित डंपिंग ग्राउंड का उपयोग तभी तक किया जाएगा जब तक डायघर में प्रस्तावित कचरे से बिजली बनाने वाली परियोजना शुरू नहीं हो जाती। इस साल के अंत तक दिवा का डंपिंग ग्राउंड हट जाएगा, यह विश्वास पूर्व उपमहापौर मढ़वी ने व्यक्त किया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement