स्थिति को देखते हुए मुंबई मनपा क्षेत्र में सभी के लिए स्कूल फिलहाल शुरू नहीं
मुंबई, राज्य में कोरोना कंट्रोल में है, जिसे देखते हुए सरकार की ओर से स्कूलों को शुरू किए जाने की तैयारी है। लेकिन मनपा प्रशासन मुंबई में फिलहाल स्कूल शुरू करने के मूड में नहीं दिख रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुंबई मनपा क्षेत्र में सभी के लिए स्कूल फिलहाल शुरू नहीं होंगे। इस मामले पर अभी मनपा में उच्च स्तरीय बैठक होनी बाकी है। जब तक इस पर कोई निर्णय नहीं आता है, तब तक मुंबई मनपा के स्कूल शुरू किए जाने को लेकर कोई कयास लगाना उचित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह सच है कि राज्य सरकार ने स्कूलों को शुरू करने की बात कही है लेकिन अंतिम निर्णय उन्होंने लोकल अथॉरिटी को दिया है। मुंबई मनपा कोरोना महामारी के बीच बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करेगी। इस मामले में बैठक होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। महापौर ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को अधिक खतरा है। ऐसे में हम बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। इसलिए इस मामले पर मनपा बहुत सोच-विचार कर निर्णय लेगी। आगामी कुछ दिनों में बैठक आयोजित की जाएगी।