Latest News

मुंबई, क्राइम ब्रांच और बाणगंगा थाना पुलिस ने शनिवार को स्कूल संचालक अंकित जैसवाल को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपित साथी विक्की जैन के साथ राजस्थान रायल और चेन्नई सुपर के मध्य हुए मैच पर सट्टा लगा रहा था। सटोरियों के तार मुंबई के सटोरियों से जुड़े है। पुलिस ने 20 से ज्यादा सटोरियों की सूची जारी की है जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किराये से मकान व फ्लैट लेकर सट्टा लगा रहे है।
एएसपी(क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक आरोपित वृंदावन कॉलोनी में एक घर में बैठ कर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस कईं दिनों से पीछा कर रही थी लेकिन आरोपित घर से बाहर ही नहीं निकलते थे। देर शाम पुलिसकर्मियों ने रेकी की और छापा मार आरोपित अंकित पुत्र घनश्याम जैसवाल निवासी वृंदावन कॉलोनी और विक्की उर्फ उज्जवल जैन पुत्र नवीन जैन निवासी वृंदावन कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक पुलिस को मोबाइल,टीवी व अन्य सामान मिला है।
आरोपितों ने यह भी बताया कि पीथमपुर, धामनोद, बडवाह, महेश्वर, मण्डलेश्वर, कुक्षी, मनावर, सेंधवा में क्रिकेट का सट्टा का संचालन करने वाले पप्पू सेक्सी(रतलाम) गोपाल रघुवंशी, सुनील मराठा, अनिल मराठा, गुडवा परदेशीपुरा, सुभाष महू, सतीष महू, टिके उर्फ उमाकांत महू, गुडडू मानपुर, भूपेन्द्र जीरा,अशोक, मुरली महू, मुन्ना वीडियो (जूनी इंदौर) संजय जैन, दिलीप, जितेन्द्र , दामू , हेमू काला , पंकज , राजगुरु , पप्पू जैन , अजय राजपुर , योगेश राठी , लाला , आनंद मारु बडवानी, अजय जैन पापड बडवानी, पप्पू बंसल अंजड, हेमंत कुक्षी, अनिल मनावर, महेश जिनवाल परदेशीपुरा, फहीम बंबई बाजार, वाहिद काजी की चाल, दिनेश फूल, जयंती मामा , पवन , ग्रीस भोपाल , जितेन्द्र अग्रवाल द्वारा इंदौर शहर के आसपास किराये से रूम लेकर सट्टा का अड्डा संचालित कर रहे है। अफसरों ने सभी थाना प्रभारियों को सटोरियों की सूची जारी कर तलाश के निर्देश दिए है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement