रेणुका बोलीं, 'गरीबों के घर खाने वालों और अचानक आम इंसान बनने वालों से रहें सावधान'
लोकसभा चुनावों के करीब आते ही बॉलीवुड सितारे भी अपनी राजनीतिक राय को लेकर काफी मुखर हो गए हैं. सोशल मीडिया के दौर में जहां कई सितारे पॉलिटिकली करेक्ट होते ही लोगों को सिर्फ वोट डालने की अपील कर रहे हैं वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने साफ तौर पर अपनी पॉलिटिकल राय को लोगों के सामने रखा है. हाल ही में कई थियेटर आर्टिस्ट्स, फिल्ममेकर्स और एक्टर्स ने मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने की अपील की थी. इस पर अनुपम खेर ने भी अपनी राय रखी थी. अब बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने चुनाव में वोटर्स को सतर्कता से अपना मत डालने की अपील की है.
रेणुका शहाणे ने ट्वीट करते हुए कहा, 'चुनावों के मौसम में विविध राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार अचानक "आम" आदमी जैसा बस, ट्रेन या मेट्रो का सफर करेंगे, ग़रीबों के घरों में भोजन करेंगे, किसानों के साथ खेती करेंगे वगैरह वगैरह। हम नागरिकों को चाहिये उनके पिछले ५ वर्ष का बर्ताव व काम देखें।अपना हर मत क़ीमती है, सतर्क रहें' गौरतलब है कि जहां कई लोगों ने रेणुका के इस पोस्ट की सराहना की वहीं कई लोगों ने रेणुका को इस पोस्ट पर ट्रोल भी किया. उन्होंने भी कई प्रश्नों के उत्तर भी दिए. कई लोगों का ये भी मानना था कि रेणुका ने इस पोस्ट के सहारे हेमा मालिनी और संबित पात्रा जैसे राजनेताओं पर व्यंग्य भी कसा है क्योंकि हाल ही में हेमा ट्रैक्टर चलाते हुए और किसानों के साथ वक्त बिताते हुए नज़र आईं थी वहीं संबित पात्रा की भी गरीबों के घर खाना खाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गईं थी. गौरतलब है कि रेणुका शहाणे अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय रखती आईं है. उन्होंने हाल ही में सुचित्रा कृष्णमूर्ति के ट्वीट पर भी वेश्याओं का समर्थन किया था.