Latest News

चेन्नै : चैन्नै सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर सभी मैच जीते हैं बावजूद इसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यहां की पिच से खुश नहीं हैं। मंगलवार को CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कुछ छह मैच में टीम पांच मैच जीत चुकी है और अपने होम ग्राउंड पर चौथा मैच जीता है। कोलकाता ने 9 विकेट खोकर 108 रन बनाए थे और चेन्नै सुपर किंग्स ने 17.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। धोनी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस पिच पर हमें और खेलना चाहिए। इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा कर पाना संभव नहीं होता है। ब्रावो के चोटिल होने के बाद हमें और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पिच को लेकर निराशा के बावजूद हमने जीत हासिल की।' धोनी ने इसके साथ ही अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और इमरान ताहिर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘भज्जी जिस मैच में भी खेले उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने ताहिर को आजमाया और उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। उसे मुझ पर भरोसा है। वह बहुत अच्छी फ्लिपर करता है। वह (ताहिर) ऐसा गेंदबाज है अगर उसे आप कहो कि इस तेजी से गेंद करनी है तो वह हर बार ऐसा करेगा। ’ 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement