Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र में चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन मंगलवार को था। मुंबई शहर और उपनगर की छह सीटों के लिए कुल 156 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। चौथे चरण में प्रिया दत्त, उर्मिला मातोंडकर और मिलिंद देवड़ा सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने हलफनामे में अपनी संपत्तियों का ब्यौरा दिया है।
प्रिया दत्त सबसे अमीर प्रत्याशी
ब्योरों के मुताबिक, चौथे चरण के उम्मीदवारों में सबसे अमीर कांग्रेस की प्रत्याशी प्रिया दत्त हैं। उनकी कुल संपत्ति 96 करोड़ रुपये है। उनके बाद मिलिंद देवड़ा का नंबर आता है। देवड़ा ने अपने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 79.3 करोड़ रुपये बताई है। अभिनेत्री से राजनेत्री बनीं ऊर्मिला मातोंडकर अमीर प्रत्याशियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनके पास कुल 68.8 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement