पुलिस ने समीर वानखेडे पर धोखाधड़ी झूठी जानकारी और अन्य धाराओं पर केस दर्ज
बता दें शुरुआत में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े के पास नवी मुंबई में एक बार है। मलिक ने दावा किया था कि जब समीर वानखेड़े को नवी मुंबई के होटल सद्गुरु में बार का लाइसेंस मिला था, उस समय उनकी उम्र 17 वर्ष थी।
स्थानीय आबकारी कार्यालय द्वारा एक शुरुआती जांच में यह भी पता चला कि जब समीर वानखेड़े को 27 अक्टूबर 1997 में एक बार और रेस्तरां के लिए लाइसेंस दिया गया था। उस समय वह केवल 17 साल के थे। यानी 21 वर्ष की निर्धारित आयु से समीर की उम्र कम थी।
बता दें कि ठाणे जिला के कलेक्टर ने इसी महीने की शुरुआत में उनके बार और रेस्तरां का शराब बिक्री लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। जांच के निष्कर्षों के बाद आबकारी विभाग द्वारा पुलिस में आईपीसी की विभिन्न धाराओं- 181, 188, 420, 465, 478, 481 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।