Latest News

इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था. इस सीट पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटाए जाने के बाद से यह महज औपचारिकता भर रह गया था. सुबह से ही मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. पहले दौर की मतगणना से ही शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने बढ़त बरकरार रखी. यह लगातार बढ़ती गई और ऋतुजा लटके ने 53,471 वोटों से जीत हासिल की.

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था.अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने कहा कि बीजेपी से किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं मिली है. चुनाव से पहले उन्होंने सर्वे कराया था, जिसमें बीजेपी हार रही है यह उन्हें पता था. इसीलिए उन्होंने अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस लिया. ये मेरी जीत नही है, ये जीत मेरे दिवंगत पति रमेश लटके की जीत है. सबसे पहले मैं रमेश लटके के अधूरे विकास कार्य को पूरा करूंगी. मैं मातोश्री जाऊंगी और महाविकास अघाड़ी के सभी नेताओं को दिल से धन्यवाद. जीत को लेकर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा.



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement