इन दिनों कंगना रनौत मेंटल है क्या फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. पोस्टर से टाइटल तक को लेकर यह फिल्म विवादों में रही है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो मणिकर्णिका की तरह इस फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा कंगना ने अपने कंधों पर उठा लिया है और वह फिल्म के कुछ सीन फिर से शूट करना चाहती हैं.  हालांकि फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी ने इसे अफवाह बताया है. बताया जा रहा था कि फिल्म में अपने रोल के शेप को लेकर कंगना खुश नहीं हैं.

एसियन एज के सूत्र के अनुसार, कंगना ने फिल्म के कुछ फुटेज देखे हैं जो उन्हें पसंद नहीं आया. कंगना का मानना है कि उनके को स्टार राजकुमार राव को फिल्म में ज्यादा सीन मिले है. ऐसे में कंगना कुछ सीन को दोबारा शूट करवाना चाहती हैं. इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा, ''हमने बिना किसी विवाद के फिल्म शूट किया है. कंगना और राज कुमार ने फिल्म में अच्छा काम किया है. फिल्म को लेकर फैलाई जा रही बातें बेबुनियाद और झूठ है.''

गौरतलब है कि कंगना मेंटल है क्या के अलावा पंगा  फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म के सेट से तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. पंगा के लिए कंगना खूब मेहनत भी कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना कई सारे कबड्डी मैच खेल रही हैं. हाल ही में कंगना का एफर्ट फिल्म की टीम को काफी पसंद आया और रिवार्ड के तौर पर उन्हें स्पेशल साउथ इंडियन मील खिलाया गया था.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement