Latest News

 मुंबई : भारत सरकार की कोशिशें अगर कामयाब रहीं तो आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 का नाम बदलकर करोड़पतियों की कोठरी पर सकता है। दरअसल, देश से करोड़ों का कर्ज लेकर फरार हुए व्यापारियों, पूर्व लिकर किंग विजय माल्या और पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को देश वापस लाने की कोशिश कर रहे है। इसके चलते उनके स्वागत के लिए देश की जेलों में तैयारी की जा रही है। महाराष्ट्र जेल विभाग ने केंद्र को बताया है कि नीरव और माल्या को एक ही बैरक में रखे जाने की योजना है। 

यूके के कोर्ट में जारी प्रक्रिया 

केंद्र ने राज्य सरकार को बताया था कि यूनाइटेड किंग्डम की वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में नीरव मोदी को भारत को सौंपे जाने के लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्र ने राज्य सरकार से मोदी को आर्थर रोड जेल में रखे जाने की स्थिति में वहां की हालत के बारे में पूछा था। इसके बाद महाराष्ट्र जेल विभाग ने उन सभी फसलिटीज की जानकारी दी है जो आर्थर रोड जेल में दी जाती हैं। राज्य सरकार पहले ऐसी ही रिपोर्ट विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भी केंद्र को सौंप चुकी है। 

राज्य ने दिया सुविधाओं का ब्यौरा 

राज्य गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया है, 4 जून को गृह मंत्रालय ने नीरव मोदी को यूके से भारत भेजकर केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के सामने ट्रायल की मांग की थी। भारत को जानकारी मिली है कि इसकी कार्रवाई यूके के कोर्ट में शुरू हो गई है। राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक जेल विभाग ने सोमवार को जारी एक पत्र में कहा है कि मोदी को बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा। जेल विभाग ने आश्वासन दिया है कि मोदी को ऐसे सेल में रखा जाएगा, जहां उसे कम से कम 3 स्क्वेयर मीटर का निजी स्पेस मिले। 

स्वास्थ्य, सफाई, सुरक्षा का ख्याल 

वहां गद्दा, तकिया, चादर और कंबल होगा। एक मेटल फ्रेम का या लकड़ी का बेड मेडिकल आधार पर दिया जा सकता है। रोशनी हवा और सामान रखने के लिए जगह का इतंजाम होगा। टॉइलट, कपड़े धोने, पीने का साफ पानी और मेडिकल फसलिटी भी मिलेगी। सुरक्षा के लिहाज से बैरक नंबर 12 को पुख्ता बताया गया है। इसके बाहर सीसीटीवी कैमरा लगे हैं जिनकी 24 घंटे निगरानी की जाती है। एक जेल अधिकारी और गार्ड 24 घंटे यहां तैनात रहते हैं। यहां रहने वाले कैदी सिर्फ बैरक के अंदर ही घूम सकते हैं या बात कर सकते हैं। जेल के बाकी हिस्से में जाने की इजाजत नहीं है। बैरक नंबर 12 में दो कमरे हैं और हर कमरे में तीन लोग रह सकते हैं। एक कमरे में पहले से ही तीन लोग हैं, दूसरे कमरे में विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को रखे जाने की योजना है। 

₹13,300 करोड़ के घोटाले में आरोपी 

गौरतलब है कि मोदी और चोकसी की जांच पंजाब नैशनल बैंक में हुए करीब 13, 300 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद सीबाआई और ईडी कर रहे हैं। उनके अलावा इस केस में और भी कई लोग जांच के घेरे में हैं जिनमें बैंक के कुछ कर्मचारी शामिल हैं। चोकसी को 15 जनवरी, 2018 को ऐंटीगुआ और बारबूडा की नागरिकता मिल गई थी। 22 मार्च को उसने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्डरिंग ऐक्ट कोर्ट में एक आवेदन दाखिल कर कहा था कि दिल की लंबी बीमारी और दिमाग में खून का थक्का होने के चलते वह कोर्ट के सामने पेश नहीं हो सकता। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement