Latest News

कोहली की सेना ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. इस महामुकाबले का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. लेकिन ये जश्न मैच के बीच में तब शुरू हो गया था जब कमेंट्री बॉक्स में रणवीर स‍िंह पूर्व क्र‍िकेटर सुनील गावस्कर संग डांस करते नजर आए.

रणवीर स‍िंह टीम इंड‍िया को चीयर करने के लिए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पहुंचे हुए थे. पहले ओवर से ही सभी की न‍िगाहें मैच पर ट‍िकी थीं. मैच की शानदार शुरुआत के साथ ही जश्न का माहौल बन गया था. इस खुशी का मनाते हुए रणवीर स‍िंह और सुनील गावस्कर कमेंट्री बॉक्स में नजर आए. क्र‍िकेटर हरभजन स‍िंह ने एक वीड‍ियो र‍ीट्वीट किया है. इस वीड‍ियो में रणवीर और सुनील शम्मी कपूर के सुपरह‍िट नंबर बदन पे स‍ितारे लपेटे हुए... गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. रणवीर स‍िंह को क्रिकेट के मैदान में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. लेकिन मैच के दौरान रणवीर स‍िंह का जोश देखते हुए लग रहा था वो टीम इंड‍िया के सबसे बड़े फैन हैं. रणवीर स‍िंह पूरे सूट-बूट में तैयार होकर मैदान में नजर आए. टीम इंड‍िया ने जब मैच जीता तो रणवीर खुद को रोक नहीं सके और मैदान में पहुंचकर व‍िराट कोहली को गले लगाकर बधाई दी.

बता दें भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. मैच का फैसला डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर हुआ. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement