Latest News

शिमलाः शिमला पुलिस के लिए एक बंगलादेशी छात्र की आत्महत्या का मामला सिरदर्द बनता जा रहा है. २० साल के इस बांग्लादेशी छात्र ने सोमवार की रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह एक निजी विश्वविद्यालय में बीबीए के पहले सेमेस्टर का छात्र था. मृतक की पहचान मोहम्मद अजाजल इस्लाम उर्फ साजिव पुत्र मोहमम्द शाहीदुल जिला रोंगपुर बांग्लादेश के रूप में हुई है. पुलिस ने उस बांग्लादेशी छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है, लेकिन सुसाइड करने का कारण साफ नहीं है.

सुसाइड नोट की भाषा भी साफ तौर पर समझ नहीं आ रही है. उधर, शिमला पुलिस इसे प्यार में नाकामी के बाद उठाया गया कदम बता रही है. जबकि सुसाइड नोट में इस बात का कोई भी उल्लेख नहीं है.

मृतक छात्र ने लिखा है, 'मैंने सुसाइड किया खुद की मर्जी से. पप्पू नहीं मेरा अपना नहीं. इस प्रॉब्लम में उसको मत लेना. हो सके तो मुझे माफ करना. मेरे को जिनके लिए मना करते थे बहुत कोशिश किया लेकिन हुआ नहीं'

पुलिस ने मृतक छात्र के कमरे से २०३० रुपये बरामद किए हैं. जिसमें से २००० का नोट नकली बताया जा रहा है. अब पुलिस के सामने कई सवाल हैं. आखिर इस छात्र ने आत्महत्या क्यों की? उसके पास २००० का नकली नोट कहां से आया? क्या वह नकली नोटों के धंधे में लिप्त था? पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज करके शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया है. इसकी सूचना बांग्लादेश दूतावास को दे दी गई है. अभी तक छात्र के परिजन शव को लेने शिमला नहीं पहुंचे हैं. शिमला के डीएसपी हेडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला के मुताबिक छात्र शिमला आने के बाद से ही गुमसुम रहता था. वह किसी के साथ ज्यादा घुलता-मिलता नहीं था. पुलिस के मुताबिक इस छात्र की प्रेमिका की मौत बांग्लादेश में हो गई थी. इसके बाद उसके परिजनों ने उसे पढ़ने के लिए शिमला भेज दिया था. छात्र अपनी प्रेमिका की मौत के सदमे से उबर नहीं पाया और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement