Latest News

ठाणे: दिवा परिसर में बार-बार बिजली खंडित होने को लेकर माहौल गरम हो गया है। गणेशोत्सव के दौरान यदि इसी तरह बिजली खंडित होती रही, तो स्थिति बिगड़ सकती है। वहां कानून व्यवस्था का प्रश्न खड़ा हो सकता है। मुंब्रा पुलिस ने महावितरण को भेजे एक पत्र में यह चेतावनी दी है। वरिष्ठ निरीक्षक मधुकर कड की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पिछले कुछ अर्से से दिवा में जिस तरह बिजली की आंख मिचौली हो रही है, उससे वहां के लोगों में महावितरण के प्रति असंतोष का वातावरण बन गया है। इस दौरान गणेश मंडलों में बड़े पैमाने पर बिजली इस्तेमाल होती है। ऐसे में यदि यहां बिजली खंडित होती रही, तो स्थिति बिगड़ सकती है और हंगामा हो सकता है। शिल-डायघर स्थित महावितरण के कार्यकारी अभियंता को दिए पत्र में वरिष्ठ निरीक्षक ने दिवा में बिजली आपूर्ति को नियमित रखने की मांग की है। साथ ही परिसर में गणेशोत्सव के 10 दिन के लिए बिजली आपूर्ति सामान्य रखने के लिए दो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर आरक्षित रखने को कहा है। समाजसेवी आदेश भगत ने बताया गया है कि पिछले दो-तीन माह से दिवा में 24 से 36 घंटे बिजली खंडित रहती है। मोबाइल चार्ज करने जितनी बिजली भी नहीं रहती है। रात के वक़्त बिजली गुल होने से लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। 14 अगस्त की देर रात तो लोग रास्ते पर उतर गए थे और जमकर हंगामा किया था। घटना के चलते स्थानीय परिसर में संघर्ष की स्थिति बन गई थी। लोगो को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement