Latest News

गाजियाबाद :  गाजियाबाद के मसूरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता डॉक्टर बीएस तोमर की हत्या मामले में पुलिस ने डासना नगर पंचायत चेयरमैन के पति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, डासना नगर पंचायत चेयरमैन के पति को हत्या का षड्यंत्र रचने सहित अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। करीब सवा महीने पहले बीएस तोमर की हत्या की गई थी, तब पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के घरवालों को हत्यारोपी बताकर गिरफ्तार किया था। अब इसी मामले में षड्यंत्र रचने और सुबूत मिटाने आदि आरोप में चेयरमैन के पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या आरोपियों का कहना है कि डॉक्टर बीएस तोमर ने उनकी नाबालिग लड़की को भगाने वाले युवक की पैरवी की थी। गौरतलब है कि 21 जुलाई को गाजियाबाद के डासना में बीजेपी नेता डॉ बीएस तोमर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या किए जाने के समय  डॉ बीएस तोमर क्लीनिक बंद करके डासना में ही पान की दुकान पर खड़े होकर पान खा रहे थे, तभी स्कूटी सवार तीन युवकों ने उन्हें गोली चला दी थी। इसके बाद तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए थे। घायल हालत में डॉक्टर तोमर को एमएमजी अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल में भेज दिया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में मसूरी थाना इंचार्ज प्रवीण और चौकी इंचार्ज के सस्पेंड कर दिया गया था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement