Latest News

मुंबई : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश में भयंकर मंदी है। कृषि, ऑटो उत्पादन क्षेत्रों सहित  सभी क्षेत्र मंदी की मार से प्रभावित हुए हैं और लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं। देश में हजारों लोगों को रोजगार देने वाली कंपनियों में ताले लग गए हैं। मेक इन इंडिया की गप्प मारकर इस सरकार के कार्यकाल में सिर्फ ताला बनाने वाली कंपनियों का उत्पादन बढ़ता हुआ दिख रहा है। वल्लभ यहां गांधी भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के उद्योग मंदी की मार झेल रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार मंदी पर कुछ भी नहीं बोलकर पांच ट्रिलियन इकोनॉमी की बात कर रही है। प्रधानमंत्री सहित सरकार में  शामिल मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री अपने भाषण में हमेशा पांच का आंकड़ा देते हैं। यह पांच का आंकड़ा सरकार में शामिल लोगों को पसंद है, ऐसे में वे  बार-बार इसका उल्लेख करते हैं, लेकिन पांच ट्रिलियन की इकोनॉमी कैसे तैयार होगी, यह नहीं बताते। मंदी की मार कम करने के लिए सरकार कोई योजना नहीं बना रही है। इस  सरकार की वित्तीय योजना पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और वित्त मंत्री हर सप्ताह बजट के प्रावधानों में बदलाव कर रही हैं। यह सरकार कैंसर का उपचार बाम लगाकर करना  चाह रही है। गौरव वल्लभ ने कहा कि सरकार ने रिर्जब बैंक से 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए लिए, लेकिन इस पैसे का क्या किया, या ख्या करने वाली है, यह नहीं बताया। मेक   इन महाराष्ट्र कार्यक्रम से 30 लाख नए रोजगार देने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन सरकार ने यह नहीं बताया कि कितने रोजगार सृजित हुए। सरकार की तरफ से किए गए  दावों के अनुसार राज्य में 73 लाख नए रोजगार का सृजन किया जाना था, लेकिन सरकार के कार्यकाल में नए रोजगार निर्माण के बजाय रोजगार जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष  2008 में मनमोहन सिंह सरीखा योग्य नेतृत्व था, इससे देश को उस वक्त मंदी की मार नहीं सहन करनी पड़ी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष  सत्यजीत तांबे, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व प्रवक्ता सचिन सावंत, रामकिशन ओझा, यशवंत हाप्पे, डॉ. गजानन देसाई, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ब्रिज दत्त, आनंद सिंह आदि उपस्थित थे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement