Latest News

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित शाहबेरी में अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां 74 फ्लैट और एक दुकान कुर्क की गई है. इसके अलावा 15 बिल्डरों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. यह जानकारी रविवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह व एसएसपी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
डीएम ने बताया कि अवैध बिल्डिंग मामले में अब तक 86 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. अभी 60 से अधिक बिल्डरों की गिरफ्तारी होनी है और इन पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर प्रॉपर्टी को अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी.
शाहबेरी कांड में अब तक 20 बिल्डर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इससे पहले बिल्डर मनु राकेश टंडन को गाजियाबाद के फ्लैट नंबर-1301 टॉवर डी-1 सुपरटेक सोसाईटी विजय नगर से गिरफ्तार किया गया था.  वह 30 अवैध फ्लैट बेचने के मामलों में आरोपी थी. इसी महीने पुलिस ने 169 अवैध फ्लैटों को बेचने वाला बिल्डर जसवीर सिंह मान को गिरफ्तार किया था.
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में 2018 में दो इमारतें गिर गई थीं.  इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रशासन की नजर शाहबेरी में हो रहे अवैध निर्माण पर पड़ी. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपी बिल्डरों को जेल भेजने का आदेश दिया था.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement