Latest News

लखनऊ : लखनऊ पुलिस ने सीरियल किलर और गैंगेस्टर सोहराब को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब सोहराब, दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पार्टी कर रहा था. सोहराब को दिल्ली पुलिस कानपुर में पेशी के लिए लेकर गई थी. इसके बाद उसे लखनऊ ले जाया गया, जहां एक होटल में ठहराया गया था. इस होटल में सोहराब, अपनी पत्नी और बहन के साथ पार्टी कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, सलीम के भाई सीरियल किलर सोहराब, दिल्ली पुलिस के साथ कानपुर में पेशी पर आया था, जिसके बाद वह लखनऊ लाया गया, जहां उसकी पेशी थी. इसकी सूचना दिल्ली पुलिस ने लखनऊ पुलिस को नहीं दी. लखनऊ आने के बाद स्टैंड चालक सोनू रावत ने उनके रुकने का इंतजाम एक होटल में करवाया. बिना आईडी लिए लखनऊ ऐशबाग के श्री होटल के तीन कमरे 201, 202 और 206 बुक करवाए गए थे.

होटल के दो कमरों में दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मी रुके थे, जबकि होटल के कमरे 206 में सोहराब अपनी पत्नी और बहन के साथ रुका था. पुलिस ने उनको तब पकड़ा जब सोहराब दिल्ली पुलिस के साथ होटल में पार्टी कर रहा था. लखनऊ पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एएसआई, हेड कांस्टेबल समेत चार कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही सोहराब की पत्नी को भी हिरासत में रखा गया है. हिरासत में लेने के बाद लखनऊ पुलिस ने सोहराब, उसकी पत्नी और दिल्ली पुलिसकर्मियों को नाका थाने ले आई. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस सभी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर रही है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement