Latest News

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश पुलिस ने 19 वर्षीय छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोविंदपुरा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने रामबाबू (35) और राजकुमार (45) को आईपीसी की धारा 376 डी और अन्य सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया है। उन्होंने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि वारदात गोविंदपुरा क्षेत्र में बीएचईएल के खंडहर हो चुके मकान वाले इलाके में शनिवार सुबह हुई। यहां 12 वीं कक्षा की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ खड़े होकर बातचीत कर रही थी। तभी छात्रा और उसके दोस्त को अकेला पाकर दोनों बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और खंडहर हो चुके मकान में ले गये और डरा-धमकाकर छात्रा के अश्लील फोटो खींच लिए। बाद में वीडियों वायरल करने की धमकी देकर दोनों बदमाशों ने छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वीडियो बनने और उसके वायरल होने की आशंका के चलते छात्रा रविवार को अपने दोस्त के साथ पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement