Latest News

तमिलनाडु में शिवकाशी शहर के पास एक गांव में तीसरी कक्षा की एक छात्रा से बलात्कार और फिर बेरहमी से उसकी हत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। तीसरी कक्षा की छात्रा स्कूल से पढ़ने के बाद रोज अपने पिता के कार्यास्थल पर जाया करती थी। हर दिन की तरह वह सोमवार को भी वहां गई थी। शाम को उसने अपने पिता को बोला कि वह पास से ही शौच करके आ रही है। लेकिन उसके बाद वहां से गुम हो गई। सोमवार को ही देर शाम को काफी ज्यादा ढूंढ़ने के बाद उसका शव पिता के कार्यस्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला जिसे देखकर लोग सन्न रह गए। घटना गांव कोंगलापुरम की है।
बच्ची एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी थी। पुलिस ने बताया कि मामले में लघु उद्योग में काम करने वाले वर्करों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 20 वर्षीय माजिद अली नाम का शखस भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी शख्स ने घटना को अंजाम देने की बात कबूली। उसने बताया कि बच्ची जब शौच के लिए निकली तो  उसने उसके साथ बलात्कार किया और हत्या के बाद झाड़ियों में उसका शव फेंक दिया था। आरोपी माजिद असम का रहने वाला है। पुलिस को पहले आशंका थी कि बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया है लेकिन पूछताछ में कुछ और ही सच्चाई सामने आई।
पीड़िता तीसरी कक्षा की छात्रा थी। रोज की तरह वह सोमवार को अपने पिता के पास गई थी जहां वह काम कर रहा था। यहां वह पास शौच के लिए गई और फिर अचानक लापता हो गई थी। बच्ची के परिजनों और रिश्तेदारों ने काफी देर तक उसकी तलाश की और जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के परिजनों और कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए रोड भी जाम किया था। घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया था। स्थानीय राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने कार्वाई करते हुए मामले का खुलासा किया।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement