Latest News

मुंबई : कोरोना वायरस के बढ़ते रोगियों ने मुंबई की चिंता बढ़ा दी है। इससे निपटने के लिए बीएमसी ने बड़ा फैसला लिया है। संक्रमण को रोकने के लिए शहर की खाली पड़ीं आवसीय इमारतें, होटलों, धर्मशालाओं, क्लबों, कॉलेजों, हॉस्टलों, आवासीय क्रूज, मैरिज हॉल, जिमखाना आदि को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर को खाली पड़े कमरों को अपने अधिकार में लेने का अधिकार दिया है। इनमें से कोई स्थान देने से मना करता है तो उस पर फौजदारी का मामला दर्ज किया जाएगा। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेसी द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, असिस्टेंट कमिश्नर इन स्थानों का उपयोग लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए करेंगे। इसमें वही लोग रखे जाएंगे, जो कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में आए हैं, लेकिन उनमें वायरस को लेकर कोई लक्षण सामने नहीं आए हों।

यह महामारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रही है। इसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्ति पर निगरानी रखी जा सके और वह व्यक्ति किसी और से न मिले, इसलिए ऐसे व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन करना जरूरी है। शहर में जिन व्यक्तियों का घर इमारतों में है और पर्याप्त जगह है, उन्हें घर में क्वॉरेंटाइन करना संभव है। लेकिन, जिन व्यक्तियों का घर छोटा है या झुग्गियों में रहते हैं। उन्हें उनके घर में क्वॉरेंटाइन करना एक चुनौती है। ऐसे व्यक्तियों को अगर उनके घर में क्वॉरेंटाइन कर दिया, तो घर में छोटे बच्चे और उनके परिजन में भी संक्रमण फैल सकता है। बीएमसी कमिश्नर ने मुंबई की भौगोलिक स्थिति और यहां के रहन-सहन को देखते हुए सभी 24 विभागों के असिस्टेंट कमिश्नरों को आदेश दिए गए हैं कि वे तुरंत अपने क्षेत्र के क्रूज, होटल, कॉलेज, होस्टल, लॉज, बैंक्वेट हॉल, इंस्टिट्यूट, एक्जिबिशन सेंटर, क्लब, धर्मशाला, रिक्त आवासीय इमारतों के कमरों को अपने ताबे में लें और उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाएं। इसके बाद उस इलाके के जिन लोगों को होम क्वारंटाईन किया गया है, उन्हें वहां पर रखें। अब सभी असिस्टेंट कमिश्नरों को अपने विभाग के ऐसे स्थानों की एक सूची बनाना है।

जिन स्थानों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा उनमें रखे गए सभी व्यक्तियों की भोजन, पानी और अन्य सुविधाओं का ध्यान बीएमसी रखेगी। इसके लिए असिस्टेंट कमिश्नर को विशेष निर्देश दिए गए हैं। बीएमसी ने अब तक क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की संख्या को देखते हुए 146 कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इस परिसर के नागरिकों को अपने घर और परिसर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है। इस जोन के नागरिकों की जरूरतों को बीएमसी के स्तर पर पूरा किया जा रहा है। साथ ही, ऐसे जोन में जागरूकता अभियान चलाने के लिए स्थानीय नगरसेवकों से अनुरोध किया गया है। बीएमसी ने यह फैसला लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा। इसीलिए महापौर किशोरी पेडणेकर के मार्गदर्शन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। इसमें बीएमसी के सभी आला अधिकारी और नगरसेवक सम्मिलित हुए।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement