Latest News

मुंबई : एनसीपी नेता औरआवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड के लिए फिलहाल समय मुनासिब नहीं चल रहा है. एक तरफ उनके ऊपर एक इंजिनियर को बेहरमी से पीटने का आरोप लगा है वहीं अब उन्हें सोशल मीडिया पर तरह तरह कि धमकियां भी मिलने लगी है. वहीं उन्हें यह कहकर भी धमकाया जा रहा है कि उनका हाल दाभोलकर कि तरह होगा. विदित हो कि जीतेन्द्र आव्हाड के खिलाफ एक  इंजिनियर युवक को बेहरहमी से मारने का आरोप है. घटना उनके आवास पर घटित हुई ऐसा माना जा रहा है . ख़बरों के अनुसार मंत्री के  पुलिस अंगरक्षक समेत कुछ अन्य  लोगों ने उक्त्त युवक को  बंगले पर ले जाकर बेरहमी से पिटाई कि है.उक्त्त घटना कि रिपोर्ट वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज है. वहीं इस घटना के बाद से सोशल मीडिया में मंत्री जितेंद्र आव्हाड के के खिलाफ तरह तरह कि  प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक युवक ने यह तक  ट्वीट किया है कि 'जीतेन्द्र आव्हाड तुम्हारा हाल दाभोलकर कि तरह होगा.' वहीं एक अन्य ने कहा है कि, 'सोचना नहीं बस ठोकना है'. पुलिस फिलहाल अपनी कार्यवाही कर रही है.

उधर मंत्री  जितेंद्र आव्हाड ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बंगले पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, न ही उन्हें इसके बारे में पता है. उन्होंने यह भी कहा कि 'मैं दिन भर अपने कार्यों में व्यस्त था फिर घर आकर में रात को जल्दी सो गया'. इस घटना पर अपनी राइ देते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं ऐसे किसी हिंसा का समर्थन नहीं करता, परन्तु अगर ऐसा कुछ मेरे बारे में पोस्ट किया गया है तो शायद किसी को सहन न हुआ हो. मेरी नग्न फोटो पोस्ट कि गई जो कि किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं कि जा सकती. अगर यही सब उस व्यक्ति के साथ हो तो वह क्या करेंगे? बीजेपी इस तरह कि हरकत कैसे बर्दाश्त कर सकती है?' 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement