Latest News

नागपुर : मेयो अस्पताल में सतरंजीपुरा निवासी एक 68 वर्षीय वृद्ध की मौत के बाद पाजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि वृद्ध का सोमवार को ही अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन वार्ड में वृद्ध का उपचार करने वाले डाक्टर, नर्स, कर्मचारी सहित 16 लोगों को क्वारंटाइन कर सभी के नमूने जांच के लिए भेज दिये गये हैं. अगले 14 दिनों तक सभी को क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

मेयो में रविवार की मध्यरात्रि को वृद्ध की मृत्यु हो गई थी. उसे श्वसन की शिकायत के बाद परिजन कैजुवल्टी में छोड़ गये थे. डाक्टरों ने कोरोना संदिग्ध की श्रेणी में रखते हुए उपचार किया था, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई. दरअसल मृतक की कोई भी देश-विदेश की हिस्ट्री नहीं होने से उपचार करने वाली समूची टीम को लगा ही नहीं था कि रिपोर्ट पाजिटिव आएगी. इस बीच सोमवार की रात को मृतक की रिपोर्ट आई. रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद मेयो प्रशासन में हड़कंप मच गया. रात में ही सभी स्टाफ से संपर्क कर उनके नमूने लिये गये.

मृतक का उपचार करने वाले 4 निवासी डाक्टर, 4 इंटर्न, 2 और अन्य स्टाफ को तुरंत रात में ही अस्पताल बुलाया गया. सभी के नमूने लिये गये. इसके साथ ही उन्हें क्वारंटाइन भी किया गया. अब यदि क्वारंटाइन में रखे गये सभी की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भी उन्हें 14 दिनों की देखरेख में ही रखा जाएगा. इस घटना के बाद डाक्टर सहित समूचा स्टाफ सावधानी बरत रहा है, लेकिन संदिग्ध मरीजों वाले वार्ड में अब भी डाक्टरों को पीपीई किट उपलब्ध नहीं हो सके हैं. वहीं बिना एन-95 मास्क के ही डाक्टर, नर्स मरीजों का उपचार कर रहे हैं

वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से मेयो में स्टाफ पर दबाव बढ़ा है. सर्वाधिक 9 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. मेयो में पहले से ही स्टाफ की कमी बड़ी समस्या है. अब एक पाजिटिव मरीज की वजह से 16 लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखे जाने से दिक्कतें बढ़ जाएंगी. फिलहाल कोरोना के मरीजों के जांच में मेडिसीन और चेस्ट विभाग के डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. इसी तरह और एक-दो घटनाएं हुई तो फिर डाक्टर सहित स्टाफ की कमी गंभीर समस्या बन जाएगी. अब प्रशासन द्वारा इस दिशा में भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है. डाक्टरों का कहना है कि जिस का डर था अब वही हो रहा है, जो कि अस्पताल प्रशासन के लिए मुश्किलें भी बढ़ा सकता है.

प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों को भी जांच के लिए ले जाया गया. हालांकि परिजनों का कहना है कि मृतक का दिल्ली के मरकज से आये लोगों से कोई संपर्क नहीं हुआ है. इसके बावजूद मृतक पाजिटिव पाया जाना गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. अब तो यह डाक्टरों के लिए भी जांच का विषय बन गया है. इस बीच प्रशासन द्वारा मृतक के 13 परिजनों को क्वारंटाइन में रखा गया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement