मुंबई : हीरे एवं सोने के गहने बनाने के कारखाने से 7 करोड़ की चोरी
मुंबई : अंधेरी (पूर्व) के एमआईडीसी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन का फायदा उठाकर हीरे एवं सोने के गहने बनाने के कारखाने से 7 करोड़ 9 लाख 48 हजार 992 रुपए के मूल्य के गहने की चोरी की गयी. कारखाने के सुरक्षा गार्ड और एक कर्मचारी की मिलीभगत से वारदात को अंजाम दिया गया. एमआईडीसी पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 करोड़ 30 लाख 12 हजार 823 रुपए मूल्य के सोने एवं हीरे के गहने बरामद किए गए हैं.
अंधेरी (पूर्व) के एमआईडीसी स्थित नीरज इंडस्ट्रीयल स्टेट में राजकुमार लुथरा का हीरे एवं सोने के गहने बनाने के कारखाना है. इस कारखाने में सरक्षा गार्ड के रूप में मुन्ना प्रसाद तैनात था. कारखाने में स्टाॅक होल्डर का काम दीमन छोटालाल चौहान करता था. शहर में लॉकडाउन के बाद से राजकुमार का कारखाना बंद था. अंधेरी (पूर्व) के एमआईडीसी में रहने वाले एवं एकता फाउंडेशन से जुड़े विपुल आनंद चांबरिया ने कंपनी के कर्मचारी दीमन के राजकुमार, सुरक्षा गार्ड मुन्ना, राजेश मारपक्का उर्फ राजा, विकास तुलशी चनवादी और लक्ष्मण के साथ मिलकर राजकुमार के कारखाने में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने कारखाने के तिजोरी को ग्राईंडर मशीन से काटकर 7 करोड़ 9 लाख 48 हजार 992 रुपए के मूल्य के गहने की चोरी की गयी. राजकुमार ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करवायी. पुलिस ने मुख्य आरोपी विपुल समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.