ठाणे : जिले में दिनभर में मिले 154 कोरोना मरीज, दो की मृत्यु
ठाणे : ठाणे जिले में शहरी क्षेत्रों में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, जिससे जिला प्रशासन सकते में आ गया है. शुक्रवार को एक दिन में 154 नए मरीज पाए गए हैं, जबकि जिले में दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. इस प्रकार जिले में अब तक कुल आंकड़ा 1,809 के ऊपर जा पहुंचा है. जबकि 46 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण कम हो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने दो बार लॉक डाउन की घोषणा की. लॉक डाउन में भी ठाणे जिले में इस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि शहरी क्षेत्र ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, मीरा भाईंदर में सबसे अधिक कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं.
जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को सर्वाधिक 51 कोरोना बाधित मरीज दर्ज किए गए हैं, जिसके चलते कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 611 हो गई है. वहीं नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 43 नए मरीज मिले हैं और यहां पर दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है और अब तक कुल मरीजों की संख्या 527 के ऊपर जा पहुंची है. इसी प्रकार कल्याण-डोंबिवली में 27 मरीज मिले हैं और कुल बाधित मरीजों की संख्या 280 तक पहुंच चुकी है. मीरा भाईंदर मनपा में शुक्रवार को 21 नए मरीज पाए गए हैं. अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 223 हो गया है. जबकि बदलापुर नगर पालिका में चार नए मरीज मिले है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 46 हो गई है. इसी तरह भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में एक भी मरीज शुक्रवार नहीं मिले है. हलांकि यहां पर अब तक कुल मरीजों की संख्या 21 पहुंची है. वहीं ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में सात नए संक्रमित मरीज मिले है और कुल मरीजों का आंकड़ा 72 हो गया है. जबकि शुक्रवार को उल्हासनगर महानगर पालिका और अंबरनाथ नगर पालिका की सीमा में एक भी मरीज नहीं पाए गए जोकि प्रशासन और यहां के रहिवासियों के लिए राहत की बात है.