कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी, एक 1 माह की बच्ची सहित और मिले 30 मरीज
कल्याण : कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है, सोमवार को एक 1 माह की मासूम बच्ची सहित 30 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है. इसी के साथ शहर में पीड़ितों की कुल संख्या 530 तक जा पहुंची है, जिनमें से अबतक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है और 196 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है और बांकी 323 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. लगातार तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या से नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ है.
सोमवार को कुल 30 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिनमें अंबिवली में 1 पुरुष, डोम्बिवली पश्चिम के ठाकुरवाड़ी, कोपर रोड, कुंभारखाण पाड़ा, कोपर गाँव, सुभाष रोड, आनंदनगर एवं शास्त्री नगर में 9 पुरुष व 3 महिला, डोम्बिवली पूर्व के तुकाराम नगर एवम एमआईडीसी परिसर में 1 पुरुष व 2 महिला, कल्याण पश्चिम के आदर्श कॉलोनी, आधारवाड़ी, व न्यू संतोषी माता रोड में 4 पुरुष व 2 महिला(1महीने की एक बच्ची का समावेश), कल्याण पूर्व के गणेशवाड़ी, विट्ठलवाडी, विजय नगर, नांदिवली, चक्कीनाका एवं कोलसेवाड़ी में 5 पुरुष व 3 महिला कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 157, कल्याण पश्चिम में 111, डोंबिवली पूर्व में 114, डोंबिवली पश्चिम में 111, मांडा टिटवाळा में 25, अंबिवाली में 4 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके हैं, जिससे नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ है.