मुंबई : मुंबई में कोरोना के 1510 नये मरीज
मुंबई : मुंबई में कोरोना मरीजों का डेथ रेट घट कर 3.2 पर आ गया है, लेकिन मृत मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है. शनिवार को मुंबई में कोरोना के 1510 नये मरीज मिले हैं, लेकिन एक दिन में सर्वाधिक 54 मरीजों की मौत भी हो गई. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 38,442 हो गई है. मृतकों की संख्या भी बढ़ कर 1227 हो गई है. मुंबई में कोरोना मरीजों के दोगुना होने का समय 13 दिन से बढ़ कर 16 दिन हो गया है. बीएमसी के 24 वार्डों में से 6 वार्डों में यह दर 20 दिन है. इससे पहले हॉटस्पाट बन चुके जी/दक्षिण, जी/उत्तर, एम/पूर्व विभाग भी शामिल है. बीएमसी कमिश्नर आई एस चहल ने डबलिंग रेट दर बढ़ने पर अधिकारियों की पीठ थपथपाई है.
वीडियो कांफ्रेंसिंग से अधिकारियों से रुबरु हुए आयुक्त ने स्थिति की समीक्षा बैठक जानकारी हासिल की. मुंबई में कोरोना समर्पित अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों से 43 प्रतिशत मरीज ठीक होकर घर गए. ई वार्ड, एफ-उत्तर, जी-दक्षिण, जी-उत्तर, एच-पूर्व, एम-पूर्व विभाग में डबलिंग रेट 20 दिन है वहीं डी वार्ड 29 दिन, ए और एल विभाग 17 दिन , के-पश्चिम विभाग 18 दिन , बी विभाग 16 दिन है. आयुक्त ने सभी अधिकारियों का अभिनंदन किया. मृत्युदर भी लगभग 3.2 प्रतिशत के आस पास है. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद उपचार के लिए सही जगह भेजने में एकरूपता लानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मरीजों को अस्पताल भेजने में आपसी समन्वय जरुरी है जिससे मरीजों को सही इलाज मिल सकेगा.