अनुपस्थित रहने वाले बेस्ट के 2000 कर्मचारियों को चार्जशीट, 11 बर्खास्त
मुंबई : लॉकडाउन के दौरान बसों की सर्विस और बिजली को अनवरत रखने के लिए बेस्ट के कर्मचारियों ने कोरोना योद्धाओं वाला काम किया है। इस दौरान 530 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो गए, कुछ की मौत भी हो गई लेकिन अतिआवश्यक सेवाओं की श्रेणी में मानी जाने वाली बेस्ट की सर्विस चलती रही। लेकिन इस दौरान अनुपस्थित रहने वालों को अब कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। बेस्ट प्रशासन ने अब तक करीब 2000 कर्मचारियों को चार्जशीट दी है, जबकि 11 को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें से ज्यादातर बस संचालन विभाग के कर्मचारी हैं। पहले बेस्ट द्वारा करीब 600 कर्मचारियों को अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिया गया था। इनमें से ज्यादातर कर्मचारियों ने 11 जून को किए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। विरोध प्रदर्शन में शामिल लगभग 2000 कर्मचारियों को चार्जशीट दी गई है। प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अनुपस्थित रहने के कारण उन कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ा है, जो लगातार ड्यूटी कर रहे थे।