मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और पुलिसकर्मी की मौत
मुंबई, नौ जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार को शहर के एक अस्पताल में 41 वर्षीय पुलिस उप निरीक्षक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घातक वायरस से अब तक शहर पुलिस के 45 कर्मियों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने कहा कि उप निरीक्षक विक्रोली पुलिस थाने में तैनात थे। वह ठाणे जिले में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
गोल्ड की कीमत ऐतिहासिक ऊंचाई पर फिर क्यों जवेरी बाजार में भट्टियों में गलाया जा रहा है सोना, जानें वजह
मुंबई: कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. इस दौरान उद्योग धंधे बंद रहे. ग्रोथ का पहिया डाउन है. हर तरफ इंडिकेटर्स बिगड़ती अर्थव्यवस्था की तरफ इशारा कर रहे हैं. वही सोने का भाव चढ़ा हुआ है. सोने के इस चढ़े हुए भाव में बाजार में एक नया चलन देखने को मिल रहा है. सोने के विक्रेता सोने के बढ़े हुए भावों का फायदा उठाने के लिए बड़े पैमाने पर अपने पुराने मॉडल के सोने के आभूषणों को गला रहे हैं और नए आभूषण बनाने की तैयारी में हैं.
क्रूड ऑयल के दाम घट रहे हैं. दुनियाभर में धातुओं के दाम घट रहे हैं. शेयर मार्केट में गिरावट दिख रहा है. दुनिया में जीडीपी घट रही है. हर तरफ आर्थिक नकारात्मकता देखने को मिल रही है इन सबके बीच में सोना इतिहास रच रहा है.