Latest News

ठाणे : सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा इस बार डेढ़ दिन की गणेश मूर्तियों की स्थापना किए जाने से सबसे अधिक भीड़ डेढ़ दिन के विसर्जन में हो सकती है। भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए मनपा की तरफ से अधिक स्थानों पर कृत्रिम तालाब तथा मूर्ति स्वीकार केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा शहर के प्रतिबंधित क्षेत्रों में विसर्जन के लिए मूर्तियां वहीं से ली जाएंगी। कृत्रिम तालाब में विसर्जन और मूर्ति स्वीकार केंद्र में मूर्ति देने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत की गई है। इसके लिए शहर में 7 स्थानों पर बड़े विसर्जन घाट बनाए गए हैं। अभी तक बड़ी मूर्तियों (सार्वजनिक) का इन घाटों पर ही विसर्जन होता था।

गौरतलब है कि इस वर्ष सार्वजनिक मूर्तियों की ऊंचाई को 4 फुट तक नियंत्रित किया गया है। सार्वजनिक मंडलों द्वारा डेढ़ दिन के गणेश मूर्ति की स्थापना किए जाने से इस बार इन घाटों पर अधिक भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। मनपा के लिए यह चुनौती साबित हो सकती है। ऐसे में मनपा की विरोधी पक्ष नेता प्रमिला केणी ने मनपा से बड़े घाटों पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए नियोजन को स्पष्ट करने की मांग की है। इस बारे में मनपा के पीआरओ डीएमसी संदीप मालवी का कहना है कि बड़े घाटों पर मनपा की तरफ से पर्याप्त व्यवस्था की गई है, इसलिए भीड़ को आराम से नियंत्रित किया जा सकेगा। 

ठाणे शहर में गणेशोत्सव के दौरान कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए इस बार मंडप, विसर्जन स्थल और सड़क पर मूर्ति लाते, ले जाते समय सेल्फी लेने पर भी पाबंदी लगाई गई है।  मनपा ने विसर्जन के लिए वागले इस्टेट रायलादेवी तालाब, पायलादेवी मंदिर, उपवन, मासुंदा तालाब, आंबे घोसाले, खिडकाली, निलकंठ हाइट्स, कोलशेत, ब्रह्मांड, खारेगांव, रेवाले, दातिवाली, न्यू शिवाजी नगर में कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। भीड़ को नियंत्रिण करने के लिए शहर के 20 स्थानों पर मूर्ति स्वीकार केंद्र बनाए गए हैं। इनमें मासुंदा तालाब परिसर, मढ़वी हॉउस, जेल तालाब, मॉडेला चेकनाका, चिरंजीवी अस्पताल नाका, देवदया नगर, कोपरी प्रभाग कार्यालय, खेवरा सर्कल, पवारनगर जंक्शन, घाणेकर ऑडिटोरियम, किसनगर बस स्टॉप, शिवाजी नगर, यशोधन चौक, लोकमान्य नगर बस स्टॉप, ट्रॉपिकल लगूंन, लोढ़ा लक्जरिया, आनंद नगर, मनीषा नगर, भारत गियर्स परिसर, शिलफाटा प्रभाग कार्यालय, दिवा का जिव्हाला हॉल इत्यादि हैं। 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement