Latest News

नवी मुंबई : उरण तहसील के क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के जहां किसी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं इस बीमारी से ग्रस्त कोई मरीज ठीक होकर अपने घर भी नहीं आया. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को इस तहसील के क्षेत्र में 9 नए मरीज पाए गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे के अनुसार शुक्रवार को यहां के चिरले गावं, आवरे, केगाव, करल, सीआरपीएफ, जेएनपीटी, उरण व भेंडखेल में कोरोना पॉजिटिव के 9 मरीज पाए गए हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 1220 हो गई है. जिसमें से 980 मरीज ठीक हो गए हैं. 183 मरीजों का उपचार जारी है. जबकि इस बीमारी से अब तक 57 लोगों की मौत हुई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement