Latest News

मुंबई : राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है और मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 18,105 और मुंबई में 1,526 नये कोरोना मरीज मिले हैं. मुंबई में विगत 3 दिन में कोरोना के 4290 नये मरीज मिले हैं. राज्य में दिन भर में 391 मरीजों की मौत हो गई और कोरोना मरीजों का बढ़ने का असर मृत्यु दर पर पड़ा है. राज्य में 3% से नीचे रहने वाली मृत्यु दर बढ़ कर 3.03% पर पहुंच गया है. कोरोना केस बढ़ने के बाद भी राज्य सरकार सभी दुकानों और कार्यालयों में आवाजाही को बढ़ा दिया है. मुंबई की सड़कों पर दोबारा से भीड़ दिखाई देने लगी है. जुलाई महीने में कोरोना मामलों को कम करने में मिली सफलता पर फिलहाल पानी फिरता दिखाई दे रहा है.

मुंबई में कोरोना मामलों की संख्या 1 लाख 50 हजार 95 हो गई है, जबकि 1 लाख 12 हजार 561 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. मुंबई में गुरुवार को मृतकों की संख्या 37 रही. जुलाई के आखिरी और अगस्त के पहले सप्ताह में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,000 पर आ गई थी जो सितंबर के पहले सप्ताह में 21,439 हो गई. अगस्त में मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या घटने के साथ डबलिंग रेट 90 दिन पर पहुंच गया था लेकिन इस सप्ताह जैसे ही कोरोना मरीजों की रफ्तार फिर से बढ़नी शुरु हुई डबलिंग रेट नीचे आ गया. अब डबलिंग रेट घट कर 78 दिन पर आ गया है.

राज्य में अनलॉक -4  की शुरुआत से आवागमन बढ़ गया है और सरकारी आदेशों की अवहेलना कर लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना लोगों के इस बेखौफ अंदाज के कारण राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. 1 अगस्त को राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 31 हजार 719 थी जो 30 दिन में डबल हो कर 8 लाख 43 हजार 844 हो गई है. राज्य में गुरुवार को 23,998 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर पहुंचे. राज्य में अब तक 6 लाख 12 हजार 484 मरीज ठीक हुए हैं जबकि मृतकों की संख्या 25,585 हो गई है. फिलहाल 2 लाख 5 हजार 428 सक्रिय मरीज अब भी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. 



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement