Latest News

नवी मुंबई : नवी मुंबई मनपा ने निजी कोरोना अस्पतालों को तमाम चेतावनी दी हैं, बावजूद इसके अस्पताल कोरोना मरीजों से अधिक बिल वसूली करने में लगे हैं। मनपा को कोरोना मरीजों से शिकायतें मिलना जारी है।

कोरोना मरीजों से मिली शिकायतों की जांच करने के बाद इस बार मनपा ने शहर के निजी क्षेत्र के 11 कोरोना अस्पतालों को आदेश दिया है कि वे कोरोना मरीजों से वसूले गए अतिरिक्त 32 लाख 422 रुपये जल्द से जल्द लौटाएं। मनपा प्रशासन ने इन अस्पतालों को फटकार लगाते हुए कहा है कि वे राज्य सरकार की दर सूची के अनुसार ही बिल बनाएं और कोरोना मरीजों का शोषण न करें।

इसे कचरा कहें या बीमारियों का पता?
मीरा-भाईंदर मनपा ने केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में राज्य स्तर पर भले बेहतर प्रदर्शन किया हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। आलम यह है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कचरे का अंबार लगता जा रहा है और लोगों की शिकायतों के बावजूद मनपा की तरफ से सफाई नहीं हो रही है।


सब्जी मंडी में फैला रहता है कचरा
मीरा-रोड : मीरा-रोड स्थित सब्जी मंडी में कचरे का भंडार लगा हुआ है। समाज सेवक और स्थानीय रहिवासी प्रवीण उत्तेकर बताते हैं कि कई बार मौखिक रूप से शिकायत करने के बावजूद मनपा कचरा साफ नहीं कर रही है। उत्तेकर के नेतृत्व में रामदेव पार्क के रहिवासी संगठनों उपमहापौर को इस संदर्भ में पत्र भी दिया है।

गणेश देवल नगर में फैली बदबू
भाईंदर पश्चिम के गणेश देवल नगर का हाल हमेशा की तरह बेहाल है। गौरतलब है कि गणेश देवल नगर, जय अम्बे नगर भाईंदर पश्चिम की बड़ी झोपड़पट्टियों में शुमार है। स्थानीय निवासी विजेंद्र गुप्ता बताते है कि मनपा के सफाईकर्मी इन झोपड़पट्टियों में रोजाना सफाई नहीं करते हैं, जिससे यहां के कचरों में सड़न पैदा हो गई है।

काशिगांव का हाल है बेहाल
मीरा-रोड के काशिगांव का भी यही हाल बेहाल है। काशिगांव सब सटे जनता नगर की स्थिति भी दयनीय है। स्थानीय निवासी अंकित मिश्रा बताते हैं कि विगत 6 महीने में इस क्षेत्र में पहले के मुकाबले गंदगी बढ़ गई है। गौरतलब है कि महापौर ज्योत्स्ना हसनाले स्वयं इसी क्षेत्र से चुनकर आती है।

शहर में डेंगू-मलेरिया फैलने का डर
कचरे के लगते अंबार के कारण शहर में डेंगू-मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। समाज सेवक दीपक जैन बताते हैं कि कोरोना से लोग पहले ही परेशान है, ऐसे में स्वच्छता के प्रति मनपा की उदासीनता जनता के लिए घातक हो सकती है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement