Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 18,056 लोग कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 13,39,232 हो गई है। इस दौरान यहां वायरस से 380 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,571 हो गई। वहीं, इस दौरान 13,565 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10,30,015 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 273,228 पहुंच गई है। मुंबई में कोरोना के 2,261 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां इस महामारी की वजह से 44 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही यहां अब कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 26 हजार 593 पहुंच गई है और मृतकों की संख्या 8 हजार 791 के आंकड़े को छू चुकी है।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सीरो सर्वे की दूसरी रिपोर्ट के हवाले से कहा, 'भारत की जनसंख्या अभी हर्ड इम्यूनिटी से बहुत दूर है। हमें कोरोना-19 को लेकर सुस्त नहीं होना चाहिए बल्कि गंभीरता से नियमों का पालन करना चाहिए।' इसके साथ ही लोगों में फिर से हो रहे कोरोना संक्रमण को लेकर हर्षवर्धन ने कहा, 'आईसीएमआर (ICMR) कोविड-19 से दोबारा से हो रहे इंफेक्शन की जांच कर रही है कि आखिर लोग दोबारा से क्यों इससे इंफेक्टेड हो रहे हैं। जबकि अभी इसके मामले कम हैं।'


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement