Latest News

यूपी के जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई से करीब 70 लाख रुपये चोरी कर अपने घर सहारनपुर ले जा रहा था. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर एक करोबारी के यहां से नोटों से भरा बैग चोरी किया था. वो मुंबई से सहारनपुर कार से जा रहा था. उसके साथ दो ड्राइवर थे. पुलिस ने सभी को पकड़ लिया है. रकम और कार जब्त कर ली है. मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख इलाके का है. आरोपी की पहचान गुल नवाज के रूप में हुई है. वह यूपी के ही सहारनपुर जिले का निवासी है. जानकारी के मुताबिक गुल नवाज का भाई शाहनवाज मुंबई में किसी बड़े कारोबारी सेठ के पास काम करता है. बीती 11 अक्टूबर में गुल नवाज हवाई जहाज से मुंबई अपने भाई के पास गया था.

वहां इन दोनों भाइयों ने मिलकर उस कारोबारी सेठ का नोटों से भरा बैग चोरी किया था. किसी को शक ना हो इसलिए शाहनवाज ने अपने भाई गुल नवाज के लिए एक जेस्ट कार नंबर- एम.एच. 02 ई.यू. 2747 बुक कराई और उसे अपने गृह नगर सहारनपुर के लिए रवाना कर दिया.  इधर, गुरुवार को ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस अल सुबह वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी को संदिग्ध समझकर पुलिस ने रोक लिया और उसमें सवार लोगों से पूछताछ की. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो नोटों से भरा बैग बरामद हुआ. जिसमें करीब 70,00,000 रुपये थे.




Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement