मुंबई : महाराष्ट्र बीजेपी में इन दिनों हलचल मची हुई है। एकनाथ खडसे के बीजेपी छोड़ने और एनसीपी का दामन थामने के बाद चर्चा है कि अब अगली बारी किसकी है? खडसे दावा कर चुके हैं कि कई और बीजेपी नेता और विधायक बीजेपी छोड़ दूसरे दल में शामल होने वाले हैं। इनमें उन नेताओं की तादाद शामिल हैं जो देवेंद्र फडणवीस की कार्यशैली से नाखुश हैं और पार्टी में अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। इस कड़ी में दिवंगत पंकजा मुंडे ने शरद पवार की तारीफ कर बीजेपी आलाकामान को बेचैन कर दिया है।

भाजपा की नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार की प्रशंसा की है। पंकजा ने कहा कि पवार साहब हैट्स ऑफ, आपकी एक के बाद एक मीटिंग और काम करने की क्षमता वाकई सराहनीय है। पंकजा ने ट्वीट कर पवार की कार्यशैली को लेकर सम्मान व्यक्त किया है।

जिस प्रकार से पंकजा मुंडे ने खुले दिल से शरद पवार की तारीफ की है। उससे अब राजनीतिक हलके में नए कयास भी लगने शुरू हो चुके हैं। अब यह कयास लगने शुरू हो चुके हैं कि भविष्य में पंकजा मुंडे भी शरद पवार की पार्टी में शामिल हो सकती हैं। हाल ही में एकनाथ खडसे ने भाजपा छोड़कर राष्ट्रवादी पार्टी में प्रवेश किया है। एकनाथ खडसे की तरह पंकजा मुंडे को भी महाराष्ट्र में बीजेपी ने हाशिए पर रखा हुआ है।

शरद पवार ने कोरोना महामारी के दौरान भी राज्य के कई शहरों में जाकर हालात का जायजा लिया था और लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया था। यह वो समय था जब दूसरे नेता अपने घरों से नहीं निकल रहे थे। पंकजा ने इसी बात का उल्लेख करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी इतने दौरे और इतनी सारी मीटिंग्स आपने की हैं जो वाकई में अद्भुत है। पंकजा ने ट्वीट में लिखा है कि भले ही हमारी पार्टी विचारधारा और राजनीति अलग है, लेकिन गोपीनाथ मुंडे जी ने हमें कड़ी मेहनत करने वालों के प्रति सम्मान दिखाना सिखाया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement