Latest News

    क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि मुंबई के महालक्ष्मी स्थित रेलवे के ईएमयू विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत अनिल कुमार व्यवसायी के साथ ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मास्टर माइंड है. रेलवे में लगने वाले विभिन्न सामग्री के ठेके का कार्य भार अनिल कुमार पर था. उनसे आपराधिक लोगों से सांठगांठ कर व्यवसायी को अपने जाल में फंसाया. उन्होंने उससे रेलवे के 2 डिब्बों को जोड़ने के लिए लगने वाले 'हॉर्स पाइप' का ठेका दिलाने के नाम पर 2.73 करोड़ ऐंठ लिए. उनके इस षड्यंत्र में स्वप्निल हेमंत गोसावी, सुभाष रमन सोलंकी और किरन पुरुषोत्तम चौहान शामिल थे.

आरोपियों ने इसी तरह से बेंगलुरु के एक व्यवसायी से भी डेढ़ करोड़ रुपए और गुजरात के एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. क्राइम ब्रांच ने अपील की है कि अनिल कुमार समेत उसके गिरोह के धोखाधड़ी के शिकार लोग सामने आएं और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement