Latest News

हम बचपन से ही सुनते आए हैं कि जानवरों में लोमड़ी सबसे ज्यादा चालाक होती है और मौके के हिसाब से अपना व्यवहार बदल लेती है. एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला महाराष्ट्र के सिन्नर में जहां पिंजड़े में फंसने के बाद लोमड़ी ने फौरन मरे होने का नाटक कर लिया और जैसे ही लोग वहां से गए मौके से भाग गई. (फाइल फोटो)
स्थानीय अखबार के मुताबिक सिन्नर तालुका के उजनी गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने पिंजड़ा लगा रखा था लेकिन उसमें गलती से एक लोमड़ी आ फंसी. लोमड़ी के फंसने के बाद लोगों ने चारों तरफ से पिंजड़े को घेर लिया. यह देखते ही जान बचाने के लिए लोमड़ी ने लेटकर फौरन मरने का नाटक शुरू कर दिया .
यह देखकर लोगों को लगा कि लोमड़ी की पिंजड़े में ही मौत हो गई है. इस दौरान लोमड़ी ऐसे पड़ी रही जैसे सच में उसकी जान जा चुकी है. कुछ देर ये नाटक देखने के बाद लोग उसे मरा हुआ समझकर वहीं छोड़कर चले गए. (फाइल फोटो)
पिंजड़े के पास से जैसे ही भीड़ गई लोमड़ी फौरन वहां से भाग निकली. ये देखकर लोगों को अपनी गलती का एहसास हुआ कि जिसे वो मरा हुआ मान चुके थे असल में वो लोमड़ी नाटक कर रही थी. (फाइल फोटो)
बता दें कि उजनी गांव में लोग एक तेंदुए से परेशान थे और उसे पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया था लेकिन उसमें एक लोमड़ी आकर फंस गई. लोगों ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. लोमड़ी को जगाने के लिए आवाज लगाई गई, उसपर पानी फेंका गया लेकिन लोमड़ी हिली तक नहीं लेकिन जैसे ही लोग वहां से गए तुरंत वो फरार हो गई.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement