Latest News

ठाणे : ठाणे शहर में आज पानी की कई जगह इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी। मेट्रो के काम की वजह से हरिदास नगर में 11 मिलीमीटर व्यास की पाइप लाइन केवल को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए 24 घंटे पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। यह जानकारी ठाणे महानगरपालिका के तरफ से दी गई है। महानगर पालिका ने बताया है कि शुक्रवार 4 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से लेकर 5 दिसंबर सुबह 9:00 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।

ठाणे महानगरपालिका की तरफ से नागरिकों से यह अपील की गई है कि वे पानी का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें। ताकि उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। ठाणे शहर के सिद्धेश्वर, जॉनसन, समता नगर, ईटरनिटी, जेल परिसर, साकेत, ऋतु पार्क, घोड़बंदर रोड, कोठारी कंपाउंड, इंदिरा नगर,लोकमान्य नगर, गांधीनगर,किशन नगर, श्री नगर वागले एस्टेट समेत कलवा के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। इसके अलावा मुंब्रा के भी कुछ इलाकों में पानी बंद रहेगा। इसकी वजह से पानी का दबाव भी कई इलाकों में कम रहने की आशंका है।

मुंबई शहर में भी पानी की आपूर्ति बंद की गई थी। बीएमसी के लिए जी साउथ और जी नॉर्थ वार्ड के अंतर्गत गावडे चौक सेनापति बापट मार्ग पर मौजूद ब्रिटिश कालीन पाइपलाइन को दुरुस्त करने के लिए पानी की सप्लाई को बंद किया गया था। 2 और 3 दिसंबर को यह पानी की सप्लाई मुंबई के दोनों वार्ड के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बंद की गई थी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement