Latest News

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक शहर के एक घर में सोमवार को गैस रिसाव के कारण एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई और इसके बाद हुए धमाके में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह साढ़े सात बजे खुतवादनगर इलाके में स्थित घर में उस वक्त हुयी जब पुष्पावती पगार ने गैस चूल्हा जलाया। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'ऐसा लगता है कि एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक हो रहा थी और यह घर में फैल गई थी। पुष्पावती ने जैसे ही चूल्हा जलाया, गैस ने आग पकड़ ली जिसके बाद जबरदस्त धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि यह धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की दीवारें एवं खिड़िकयां क्षतिग्रस्त हो गयी। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement