कल्याण : अब किन्नरों का सामना करना पड़ेगा कचरा फेंकने वालों को
कल्याण : कल्याण में सड़क पर कचरा फेंके जाने पर क्लीनअप मार्शल से नहीं बल्कि अब किन्नरों से सामना करना पड़ेगा। केडीएमसी प्रशासन इसके तैयारी में जुटी है और जल्द ही ठेकेदार के माध्यम से किन्नरों को हरेक चौक-चौराहों पर तैनात किया जाएगा। बतादें कि महापालिका का अलग-अलग गीला और सूखा कचरा अभियान 60 प्रतिशत से भी अधिक कारगर साबित हुआ है। इसके बावजूद शहर में लोग चौक-चौराहों के किनारे चोरी-छुपे थैली के अंदर कचरा रखकर फेंक दे रहे हैं। मनपा उपायुक्त रामदास कोकरे ने कहा कि पालिका प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और सड़क पर कचरा फेंकने वालों से 500 रुपए दंड वसूल किया जाएगा। किन्नरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। दरअसल इसका ठेका पहले से दिया गया है लेकिन क्लीनअप मार्शल कंट्रोल नहीं कर पा रहे। लोग उनसे मारपीट पर उतारू हो जा रहे जिसके कारण सड़कों पर कचरा जमा होने का लोकप्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं।