Latest News

मुंबई : एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को पार्टी के सभी मंत्रियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की गई। पवार ने विभिन्न मंत्रियों द्वारा नियमित रूप से आयोजित की जाने वाले जनता दरबार कार्यक्रम का भी लेखा जोखा लिया। उन्होंने सभी मंत्रियों से जनता दरबार में लोगों द्वारा दी गई समस्याओं के समाधान के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। पवार ने सभी मंत्रियों से जनता की समस्याओं को उच्च प्राथमिकता देने को कहा है।
ग्राम पंचायत व महानगरपालिका चुनाव पर बनाई रणनीति  
सूत्रों के मुताबिक पवार ने इसके अलावा 15 जनवरी को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के अलावा आने वाले महीनों में 5 महानगरपालिका चुनावों को लेकर भी रणनीति बनाई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नजर ख़ास तौर से नवी मुंबई महानगरपालिका के चुनाव पर है। वहां पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सत्ता हुआ करती थी, लेकिन पार्टी नेता गणेश नाइक के बीजेपी में शामिल हो जाने से वहां पवार को बड़ा झटका लगा था। ऐसे में नवी मुंबई महानगरपालिका में दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए पवार ने नेताओं को ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं।
बीएमसी चुनाव में मुंबई कांगेस के अकेले लड़ने के कयासों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई है। माना जा रहा है कि शिवसेना की नजदीकियों की वजह से बीएमसी चुनाव में राकां उनके साथ गठबंधन कर सकती है। यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में आयोजित इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, प्रदेश अध्यक्ष और जलसंवर्धन मंत्री जयंत पाटिल, कैबिनेट मंत्री  दिलीप वलसे-पाटिल, नवाब मलिक, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, जितेन्द्र आह्वाड, राज्यमंत्री  अदिति तटकरे, प्राजक्त तनपुरे व  सांसद श्रीनिवास पाटिल समेत कई नेता मौजूद थे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement