Latest News

कल्याण : सात समंदर पार रहने वाले एक युवक ने कल्याण की रहने वाली महिला को ऑनलाइन के माध्यम से लाखों रुपए का चूना लगाया है। महिला की शिकायत पर खड़कपाड़ा पुलिस ने इंग्लैंड के रहनेवाले युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के योगीधाम की रहनेवाली गौरी शर्मा (33) नई मुंबई में एक निजी कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है। गौरी शर्मा ने जीवनसाथी मॉट्रोमोनी नामक वेबसाइड पर शादी के लिए अप्लाई कर रखी थी, इसी साइड पर यूके (इंग्लैंड) के लिव्हरपोल नामक शहर के रहनेवाले श्रीप्रकाश शर्मा से गौरी की पहचान हुई और धीरे-धीरे दोनों आपस में चैटिंग, बातचीत करने लगे। बातों बातों में श्रीप्रकाश शर्मा ने गौरी को बताया कि हम यूके में मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल में एमडी के पद पर कार्यरत हैं। दोनों में अक्सर बातचीत होती रहती थी। बातचीत ने प्यार का रूप ले लिया और दोनों ने शादी करने के लिए तैयार हो गए। 23 जनवरी की शाम सात बजे के दरम्यान श्रीप्रकाश शर्मा ने गौरी से फोन करके कहा कि हम गोल्ड लेकर आ रहे थे कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम में फंस गए हैं अत: गोल्ड छुड़ाने के लिए कुछ पैसों की जरूरत है। श्रीप्रकाश शर्मा की बातों में आकर गौरी ने 23 जनवरी से 30 जनवरी के बीच ऑनलाइन के माध्यम से 16 लाख 45 हजार रुपए दे दिया। उसके बाद गौरी का श्रीप्रकाश से कोई संपर्क नहीं हो पाया, अपने आप को ठगा समझ कर गौरी ने इस बात की शिकायत खड़कपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement