Latest News

 भायंदर : भायंदर (पूर्व) रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित एक बियर बार पर पुलिस ने छापा मारकर ६ बार गर्ल्स, १३ ग्राहक व ८ बार कर्मियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार रात को डीसीपी अमित काले के मार्गदर्शन में नवघर पुलिस ने की। काले को स्थानीय रहिवासियों से शिकायत मिली थी कि यह बियर बार कोविड-१९ व अन्य सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात तक चलाया जाता है, जहां संगीत की तेज धुन पर बार गर्ल्स अश्लील हरकतें कर ग्राहकों को रिझाती हैं।

पुलिस छापे के दौरान बार गर्ल्स को छुपाने के लिए बियर बार के अंदर गुप्त रूप से अवैध तहखाना बनाया गया था। मीरा-भायंदर मनपा अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने तहखाने की दीवार तोड़ी तो वहां से ६ बार गर्ल्स बरामद हुर्इं। पुलिस ने सभी के खिलाफ भादंवि की धारा ३०८, ३४, महिला सम्मान सुरक्षा एक्ट ३, ८ (१)(२), महामारी एक्ट सेक्शन २,३,४ तथा मुंबई पुलिस एक्ट सेक्शन ३३ के तहत मामला दर्ज किया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement