सहपाठी की हत्या के मामले में 17 वर्षीय लड़का गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा इलाके में अपने साथ ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा की कथित तौर पर हत्या के मामले में 17 वर्षीय एक लड़के को पकड़ा गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवीन शाहदरा निवासी एक लड़की की गुमशुदगी को लेकर शनिवार शाम में शिकायत मिली थी. शाहदरा पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) मेघना यादव ने बताया कि जांच में पता चला है कि वह दोपहर में अपने कुछ दोस्तों से मिलने गई थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. डीसीपी ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ और लापता लड़की के मोबाइल फोन के ब्यौरों के जरिए उसकी गतिविधि और जिन व्यक्तियों से वह संपर्क में थी इसका पता लगाया गया.
यादव ने बताया कि इसके बाद पता चला कि वह अपने एक मित्र से संपर्क में है। इसके बाद लड़के को पूछताछ के लिए बुलाया गया. अधिकारी ने बताया कि लड़के ने शुरूआत में कहा कि वे साथ में आईस्क्रीम खाने गये थे और वहां से वह अपने घर लौट आया. उन्होंने बताया कि आगे की पूछताछ में लड़के ने खुलासा किया कि उसने लड़की की हत्या कर दी. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि ट्यूशन के दौरान एक घटना को लेकर वह लड़की के प्रति दुर्भावना रखने लगा था. इस घटना की वजह से उसे फटकार भी पड़ी थी.