Latest News

पालघर : जिला पुलिस दल द्वारा संचार बंदी और लाकडाउन की कालावधि में प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी नाकेबंदी और चौकस व्यवस्था की गई है। संपूर्ण महाराष्ट्र में कोविड -19 के प्रादुर्भाव की प्रचंड रफ्तार को रोकने के लिए महाराष्ट्र शासन ने 14 अप्रैल 2021 को मनाई आदेश लागू करने के साथ ही दिनांक 1 मई 2021 तक के लिए संचार बंदी का आदेश जारी किया है । इन आदेशों के अनुपालन हेतु पालघर जिले मे दत्तात्रय शिंदे , पुलिस अधीक्षक , पालघर ,प्रकाश गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी अधिकारी कार्य कर रहे हैं जिला पुलिस दल ने 16 पुलिस थाना परिक्षेत्र में वळणचौकी, वाररस्ता, हातनदी नाका, माकुंसार, पुलनाका, पाम, माहिम, पारगात, इंद्रप्रस्त, सरावली, एमआयडीसी नाका, खैरापाडा, वाणगाव फाटक, पाचमार्ग, सागर नाका, झाई, चिनी, तलासरी नाका, उधवा, डहाणु नाका, नाशिक नाका, सेल्वास नाका, सायवन ओपी, चारोटी, खांडेश्वर नाका, कुडुस नाका, पाटिल पाडा नाका, मोबाडा चौफुली इत्यादि 25 महत्वपूर्ण जगहों पर नाकाबंदी और बाजारों, रेल्वेस्थानक, बसस्टॅड, रहिवासी बस्तियों सहित ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में कड़ा बंदोबस्त किया है जिससे किसी भी स्थिति में जिले में लागू मनाई आदेश का उल्लंघन न हो। इस कार्य में जिला पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपअधिक्षक गृह, सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारियों के साथ कुल 16 पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी , 18 पुलिस अधिकारी व 294 पुलिस कर्मचारियों का दल लगातार कार्यरत है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों में मनाई आदेश का उल्लघन करने वाले व्यक्ती, संस्था, संघटन और प्रतिष्ठानों के खिलाफ की गई कार्रवाई में लगभग 160 दंडात्मक मामले दर्ज कर लोगों से नकदराशि भी दंड स्वरूप वसूली गई।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement