Latest News

मुंबई : मुंबई से थोड़ी दूरी पर मौजूद एक रिसोर्ट में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में परमीशन के बाद तय सीमा से अधिक लोगो  के शामिल होने पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में दुल्हन के पिता चंद्र प्रकाश जैन, रिसोर्ट के मालिक और कैटरर्स पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।  पालघर जिला में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुये जिला अधिकारी ने यहां पर आपत्ति व्यव्स्था कानून लागू कर दिया है। जिला अधिकार के इस आदेश का उल्लंघन करते हुए। सफाले में दुल्हन के पिता चंद्रकांत घेरिलाल जैन ने अपनी लड़की के हल्दी के कार्यक्रम के लिए केलेवे सागरीय पुलिस थाने से 25 लोगों की परमीशन ली थी। यह कार्यक्रम केलवे के रिसॉर्ट में शनिवार को आयोजित किया गया था। बुक किये गए रिसॉर्ट में हल्दी के कार्यक्रम के दौरान हकीकत में वहां पर परमीशन से अधिक लोग उपस्थित थे, जिसके बाद केलेवे गांव के सरपंच, उपसरपंच और ग्राम विकास अधिकारी दिनकर मोढ़वे ने मौके पर पहुंचकर आयोजक से 25 हजार रुपये फाइन वसूल किया। इस दौरान दुल्हन के पिता, रिसॉर्ट के मालिक, पुलित कैटरर्स के मालिक और मंडप डेकोरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement